तकनीकी:- गर्मी का सीजन चल रहा है हर कोई अपने घर मे AC चला रहा है और गर्मी से बचने के लिए अपने कमरे को शिमला बनाए हुए हैं। वही अगर इस कड़ाके की गर्मी में किसी के घर का AC खराब हो जाए तो यह उसके लिए फालतू का खर्च बढ़ जाता है और AC खराब होने के पीछे दो लोग एक दूसरे को जम्मेदार ठहराने लगते हैं।
AC जब खराब होती है तो उससे ठंडी हवा आना बंद हो जाती है Ac से ठंडी हवा न आने का कारण AC में गैस खत्म हो जाना है लेकिन क्या आप जानते हैं की आखिर एसी में क्यों होती है गैस लीक की समस्या और इससे कैसे बच सकते हैं।
अगर हम गैस लीक की वजह के पीछे छुपे कारण को देखे तो AC में जमा हुए कार्बन के कारण AC से गैस लीक होती है और जब यह कार्बन अधिक जम जाता है तो AC की कूलिंग पावर कम हो जाती है और AC कमरे को कम ठंडा करती है। ऐसा वैसे तो ज्यादा दिनों तक AC की सर्विस न होने के कारण होता है और जब हम सर्विस करवाते हैं तो हमारे हजार रुपये AC में फूंक जाते हैं।
जाने AC को कैसे रखे मेंटेन:-
Ac को बेहतर रखने और ज्यादा समय तक चलाने के लिए उसकी समय पर सर्विसिंग करवाना अधिक आवश्यक है जब आप AC की समय पर सर्विस करवाते हैं तो यह ठीक तरीके से काम करती है और इसकी उम्र लंबी होती है।
विंडो एसी का उपयोग लोग अलमारी के रूप में करने लगते हैं और उसपर घर का ढेर सारा सामान रख देते हैं। सभी को यह ध्यान रखना चाहिए की एसी मशीन है उसपर अधिक सामान रखना ठीक नहीं है।
एसी के एयरफ्लो और कंप्रेसर दोनों ही गंदगी की वजह से खराब हो जाते हैं. ऐसे में हर साल एसी का एयर फिल्टर साफ करवाना या बदलवाना जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने से ऐसी पर प्रेशर बढ़ता है और एसी की पाइप में छेद हो जाते हैं व उसकी गैस लीक होने लगती है और एसी खराब हो जाती है।
एसी के पाइप को बचाए कुत्ते से क्योंकि कुत्ते के यूरीन में हद से ज्यादा एसिड होता है और अगर यह एसी की पाइप पर यूरीन करता है तो पाइप में छेद हो जाते हैं और एसी की गैस लीक करने लगती है।
कूलिंग के लिए एसी का ड्रेनेज सिस्टम सही होना बहुत जरूरी है.एसी का ड्रेनेज सिस्टम पानी को बाहर निकालता है. जिससे कूलिंग होती है।