तकनीकी– आज के समय मे हम मोबाइल के कीड़ा बन चुके हैं। बिना मोबाइल के मानो हम अपनी लाइफ इमेजिन ही नहीं कर पाते हैं। वही इंटरनेट की स्पीड हमारा मोबाइल फोन से जुड़ाव अधिक बढ़ाता जा रहा है। वहीं अब नेटवर्क इंटेलीजेंस कंपनी ऊक्ला ने नवंबर महीने की ग्लोबल स्पीड रैंकिंग जारी की है।
जारी आकड़ो के अनुसार मोबाइल डाउनलोड स्पीड में यूएई सबसे आगे है। इसके साथ ही अगर हम टॉप पांच देशों की बात करें तो कतर, दक्षिण कोरिया, बुलगारिया और कुवैत इस लिस्ट में आते हैं। वहीं टॉप 10 में डेनमार्क, नॉर्वे, बहरीन, चीन और सऊदी ने अपनी जगह बनाई है।
वहीं अमेरिका इस लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया। इसके साथ ही भारत इस लिस्ट में 71 वें नम्बर पर अपनी जगह बनाई है।