Home Tech खबरें Infinix INBook X2 Slim Laptop: कम कीमत में कमाल के फीचर्स

Infinix INBook X2 Slim Laptop: कम कीमत में कमाल के फीचर्स

45
0

डेस्क। Infinix INBook X2 Slim Laptop Launched:आखिरकार वादे के अनुसार, इनफिनिक्स ने अपना नया किफायती लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है वहीं Infinix InBook X2 Slim लैपटॉप से जुड़े टीजर कंपनी पिछले करीब एक हफ्ते से रिलीज भी कर रही है।
 लेटेस्ट Infinix Laptop पिछले साल आए इनफिनिक्स एक्स1 स्लिम का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है। इनफिनिक्स के नए लैपटॉप की सबसे अहम खासियत इसका वजन और स्लिम बॉडी है वहीं नए सिस्टम को Infinix ने 16 जीबी तक रैम, 1 टीबी तक स्टोरेज और 65W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ पेश भी किया है।
Infinix INBook X2 Slim Price in india
इंटेल कोर i3 के साथ आने वाले 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,990 रुपये की है। वहीं 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 30,990 रुपये में लॉन्च भी किया गया है। जबकि Intel Core i5 के साथ आने वाले 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 38,990 रुपये का रखा गया है। 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट वाले इनफिनिक्स लैपटॉप की कीमत 40,990 रुपये की है।
 Intel Core i7 के साथ आने वाले 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,990 रुपये की है। जबकि इंटेल कोर i7 के 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल को 50,990 रुपये में लिया भी जा सकता है। इन सभी InBook X2 Slim वेरियंट की बिक्री 9 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। और इन किफायती लैपटॉप को ब्लू, सिल्वर, ग्रीन और रेड कलर में लॉन्च भी किया गया है।
 
इनफिनिक्स इनबुक एक्स2 स्लिम लैपटॉप को लाइटवेट ऐल्युमिनियम अलॉय-बेस्ड मेटल बॉडी के साथ बनाया गया है और इस लैपटॉप की मोटाई 14.8mm है और इसमें 4.7mm के बेज़ल भी दिए गए हैं। लैपटॉप का वज़न 1.24 किलोग्राम का है।
Infinix INBook X2 Slim में 14 इंच फुलएचडी IPS डिस्प्ले दी हुई है जो 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस लैपटॉप को Intel Core i3, Core i5 और Core i7 के साथ भी खरीदा जा सकता है। डिवाइस को 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध करवाया गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।