Home Tech खबरें कॉम्पटीशन के दौर में थकी Internet Explorer कल बन करेगी अपनी 27...

कॉम्पटीशन के दौर में थकी Internet Explorer कल बन करेगी अपनी 27 साल की सेवाएं

35
0

तकनीकी:- माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी 27 साल से चल रही इंटरनेट एक्स्प्लोरर की सेवाओं को बन्द करने का मन बना लिया है और कल यानी 15 जून को इंटरनेट एक्स्प्लोरर की सेवाओं को बन्द कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें Microsoft 365 ने 17 अगस्त 2021 को इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए सपोर्ट बंद कर दिया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ने IE के लिए 30 नवंबर 2020 को सपोर्ट देना बंद कर दिया था वही अब यह अपनी सेवाओं को पूर्णतः बन्द करने की तैयारी में है।

जानकारी के लिए बता दें इंटरनेट एक्स्प्लोरर को माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार 1995 मे लॉन्च किया था और लोगो को इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे खरीदना पड़ता था। लेकिन कुछ समय बाद इसका वर्जन फ्री डाउनलोड और इन-सर्विस पैक के रूप में एवलेबल कर दिया गया था । मूल उपकरण निर्माता (Original Equipment Manufacturer) विंडोज 95 और विंडोज बाद के सर्विस रिलीज वर्जन में शामिल थे। अगर हम साल 2003 की करें तो इस समय मे ब्राउज़र का उपयोग 95 फीसदीं होने लगा था और इंटरनेट एक्स्प्लोरर अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधा दे रहा था लेकिन जब मार्केट में गूगल की दस्तक हुई तो कही न कही इसके इस्तेमाल की रफ्तार कम हुई और इससे इसका मार्केट भी काफी प्रभावित हुआ था। 
जब मार्केट में बढ़ते कम्पटीशन के बीच माइक्रोसॉफ्ट के इस ब्राउजर ने संघर्ष नहीं कर पाया तो कम्पनी ने इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए नए फीचर डेवलपमेंट को 2016 में नए ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट एज के आने के बाद बंद कर दिया गया था। वही अब कल 15 जून से माइक्रोसॉफ्ट 
माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी 18 साल से चल रही।इंटरनेट एक्स्प्लोरर की सेवाओं को बन्द कर देगी। सूत्रों का कहना के की माइक्रोसॉफ्ट ने मार्केट में कई अन्य प्रोडक्ट्स को न्यू डिजाइन करने का फैसला किया है। अब Windows 11, माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) को जल्द ही नए फीचर मिलने वाले हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।