डेस्क। इस बात को मानने में कोई हर्ज नहीं है कि, तकनीक ने इंसानों के जीवन को काफी आसान बनाया है। कई बार मुश्किलों में फंसे हुए लोगों की जान सिर्फ तकनीक के चलते ही बच जाती है। अमेरिका में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। बता दें एक सड़क हादसे का शिकार हुए कपल की जान एप्पल के आईफोन 14 की वजह से बच गई वहीं आईफोन 14 के इमरजेंसी SOS फीचर ने कपल की इसमें मदद की।
एंजिल्स नेशनल पार्क घूमने गए क्लो फील्ड्स और उनके प्रेमी क्रिश्चियन ज़ेलडा की कार एक 300 गहरी खाई में जा गिरी। पर चमत्कारिक तौर पर उनकी जान बच गई और वे कार से निकलकर बाहर आए। उनको हल्की चोटें आई थी। जिसके बाद क्लो ने देखा कि,उनके आईफोन ने पास के एक आईफोन पर इमरजेंसी कॉल कर मदद का नोटिफिकेशन आया हुआ है।
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे मे कपल के फोन की स्क्रीन टूट गई थी और उनके आईफोन में नेटवर्क भी चला गया। पर इसी बीच उनके आईफोन में मौजूद एसओएस फीचर ने डिटेक्ट कर लिया कि कार का क्रैश हुआ है। जिसके बाद इस फीचर ने सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेज भेज दिया जो एप्पल के रिले सेंटर में जा पहुंचा। वहां के कर्मियों ने पुलिस को तुरन्त इसकी सूचना दी और हेलिकॉप्टर के साथ बचाव दल वहां पहुंच गया।
लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ सार्जेंट जॉन गिल्बर्ट ने यह कहा कि, यह कई अर्थों में एक चमत्कार ही है। उस विशेष क्षेत्र में सड़क के किनारे हादसे के शिकार होने वाले सभी वाहन जानलेवा ही साबित होते हैं। उनका दुर्घटना में बचना किसी चमत्कार से कम नहीं हो सकताहै। टीम ने हेलीकॉप्टर की मदद से कार में फंसे पति-पत्नी को बचा लिया और उनको सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। इस मुश्किल रेस्क्यू का वीडियो भी देखने को मिल रहा है।
जानिए किन देशों में काम करता है ये फीचर
लेटेस्ट आईफोन लाइनअप का हिस्सा बनाया गया इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट फीचर अभी केवल अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड और UK में ही उपलब्द है। वहीं इसमें किसी आपात स्थिति में फोन एसओएस एप्पल के रिले सेंटर भी भेज देता है। जिसके बाद टीम उस लोकेशन के नजदीक मौजूद पुलिस या रेस्क्यू टीम को अलर्ट भी कर देती हैं।