Home Tech खबरें लोन में होने वाली दिक्कतों का समाधान करेगा Jan Samarth Portal

लोन में होने वाली दिक्कतों का समाधान करेगा Jan Samarth Portal

36
0

 

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) की शुरुआत कई विशेष कारणों और लोगों की सहूलियतों को बढ़ाने के लिए की हैं। इस एक पोर्टल पर आप कई सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेंगे। साथ ही यह पोर्टल कर्जदाताओं और कर्ज लेने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने वाले लिंक की तरह भी काम करेगा। इस तरह की सुविधा देने वाला यह पहला पोर्टल होगा। 

बता दें कि इस पोर्टल के जरिए लोग बिना किसी झंझट लोन से जुड़ी जरूरी जानकारीयों को पा सकते हैं। साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स,  टाइम आदि डिटेल भी ले सकेंगे। 

यह पोर्टल पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन की एक कड़ी होगा। सरकार इस पोर्टल के जरिए कर्ज लेने के इच्छुक आम नागरिकों को एक मंच प्रदान करेगी। आप कह सकते हैं लोगों को लोन में आसानी के लिए यह पोर्टल लोगों को समर्थन प्रदान करेगा। इस पोर्टल पर सरकार 125 से अधिक लोन दाताओं को एक साथ में जोड़ेगी। 

जन समर्थ पोर्टल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी?

Jan Samarth Portal एक डिजिटल पोर्टल है जिसपर 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं की जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति आसान तरीके से अपनी एलिजिबिलिटी की जांच भी कर पाएंगे। अगर कर्ज लेने का इच्छुक व्यक्ति, लोन का पात्र है तो वो पोर्टल पर अप्लाई भी कर सकेगा। इसके साथ कोई भी आवेदक, अप्लाई करने के बाद अपने लोन के स्टेटस की जानकारी भी ऑनलाइन ही ले पाएगा।

कैसे करें आवेदन?

वैसे तो इस पोर्टल पर लोन के लिए चार श्रेणियां बनाई गई हैं जैसे एजुकेशन लोन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, बिजनेस एक्टिविटी लोन और लिवलीहुड लोन। हर लोन की कैटेगरी में कई योजनाएं भी लिस्ट की गई हैं। लाभार्थी जिस कैटेगरी के तहत लोन लेना चाहें उसके लिए पहले अपनी एलिजिबिलिटी की जांच करें। फिर उसे इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब दे। इन जवाबों के जरिए लाभार्थी की योग्यता की भी जांच की जाएगी। इसके बाद अगर आप लोन के लिए पात्र हैं तो उन्हें ऑनलाइन ही मंजूर कर लिया जाएगा। 

ये डॉक्युमेंट्स जरूरी?

लोन लेने के लिए कई जरूरी डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है। क्योंकि बिना पूरी जांच के कोई आपको कर्ज नहीं देगा। इन डॉक्यूमेंट्स में वोटर आईडी कार्ड, पैन, बैंक स्टेटमेंट, आधार नंबर जैसी चीजे प्रमुख हैं। बिना इन डॉक्युमनेंट को  दिए आप लोन नहीं ले सकेंगे।

आवेदन का स्टेटस कैसे देखें

जन समर्थ पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है। लेकिन उसे लोन मिलेगा या नहीं ये बात एलिजिबिलिटी के आधार पर तय की जाएगी। अगर आप लोन के लिए पात्र होंगे तो लोन मिल जाएगा। इस पोर्टल पर स्टेटस देखने की सुविधा भी दी गई है। आप ऑनलाइन ही देख पाएंगे कि आपका लोन कौन से चरण में है। आवेदक को रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स भरकर साइन-इन करना होगा और इस स्टेटस को जानने के लिए डैशबोर्ड पर माई एप्लीकेशन पर टैब करके आप अपना स्टेटस देख पाएंगे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।