डेस्क। Reliance Jio के पास अलग-अलग कीमत के ढेरों प्रीपेड प्लान हैं। पर हर ग्राहक चाहता है कि उन्हें कम कीमत में ही ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान मिल सके। आज हम आपको रिलायंस जियो के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको 400 रुपये से भी कम में 84 दिनों की वैलिडिटी का ऑफर देता है। इस प्लान को बहुत ही बजट फ्रेंडली प्लान बताया जा रहा है।
इस प्लान की कीमत 395 रुपए है। गौर करने वाली बात यह है कि अधिकतर लोगों को यह प्लान दिखाई ही नहीं देता क्योंकि जियो ने अपनी वेबसाइट पर इस प्रीपेड प्लान को थोड़ा छिपा कर रखा है। बता दें कि इस प्लान को ढूंढने के लिए आपको Value कैटेगरी में जाना पड़ेगा।
कैसा है Jio का 395 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का ₹400 से भी सस्ता ये प्लान आपको 84 दिन की वैलिडिटी देने के साथ कई और चीज़े भी ऑफर करता है। 84 दिनों वाला यह जियो का सबसे सस्ता प्लान है बता दें कि इसमें आपको 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1000 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
ये भी देते हैं ऐसी ही सुविधा
बता दें कि इसी तरह की सुविधाओं के साथ जहां एयरटेल के प्लान की कीमत 455 रुपये है, वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया 459 रुपये में ये सुविधा देता है। इनके ये दोनों ही प्लान 84 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दे रहे हैं। एयरटेल प्लान में कुल 900 एसएमएस और वोडाफोन आइडिया के प्लान में 1000 एसएमएस की सुविधा दी जाती है।