img

डेस्क। Samsung में अपनी गैलेक्सी A सीरीज के तहत दो नए हैंडसेट- Samsung Galaxy A13 और Galaxy A23 को लॉन्च कर दिया है। बात करे इनकी कीमत की तो, दोनों ही हैंडसेट्स की कीमत के बारे में अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। साथ ही ऐंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी A13 की शुरुआती कीमत 189 यूरो (करीब 15,800 रुपये) तक हो सकती है। नए स्मार्टफोन्स में कंपनी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी भी ऑफर कर रही है।

दोनों ही वरेंट्स में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच LCD भी दिया गया है। बता दें कि यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। ब्लू, पीच, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इन स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी दिया गया है। आगे बात करें प्रोसेसर की तो कंपनी Exynos 850 चिपसेट दे रही है।

देखें : BSNL के रिचार्ज पर धमाकेदार ऑफर

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल का लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो दोनों ही फ़ोन One UI 4.1  OS पर काम करता हैं।