डेस्क। Lenovo ने अपनी Legion सीरीज का नया ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है यह अभी चीन में लॉन्च हुआ है। Legion Y700 Ultimate Edition टैबलेट 8 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
सबसे आकर्षित करने वाली बात यह है कि नया लेनोवो ऐंड्रॉयड टैबलेट कलर-चेंजिंग ग्लास बैक पैनल के साथ आता है। और इस टैबलेट को 3,299 (करीब 38,660 रुपये) की लॉन्च ऑफर के साथ उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि Legion Y700 की तरह ही Lenovo Legion Y700 Ultimate Edition को ग्लोबली उपलब्ध कराने को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गईं है। इसके साथ ही लेनोवो ने इसी महीने की शुरुआत में Lenovo Tab P11 Plus टैबलेट को भी लॉन्च किया था।
बता दें कि Legion Y700 के स्टैंडर्ड मॉडल को फरवरी में चीन में रिलीज किया गया था इसी कड़ी में Legion Y700 Ultimate Edition में स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही फीचर्स मिलते हैं इतना ही नहीं यह टैबलेट एक शानदार गेमिंग डिवाइस के तौर पर भी देखा जा रहा है। यह ऐंड्रॉयड टैबलेट एक कॉम्पैक्ट टैब है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मौजूद है। टैबलेट में क्रोम शैल एक्स्टीरियर डिजाइन भी दिया गया है।
Legion Y700 में दिए गए एलसीडी पैनल का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है। लेनोवो ने अपने नए ऐंड्रॉयड टैबलेट को व्हाइट और ग्लेयर ब्लू कलर के वारेंट में उपलब्ध कराया है।
Legion Y700 Ultimate Edition की कीमत 3,699 युआन ( करीब 43,400 रुपये) बताई जा रही है। लेकिन जैसा कि हमने बताया, लॉन्च ऑफर के तहत इसे 3,299 युआन (करीब 38,660 रुपये)में भी खरीदा सकेगा।
इसमें रियर पर एक ग्लास पैनल दिया गया है जो ग्लास बैक पैनल कलर भी बदलता है और गेमिंग के दौरान यह गेमर्स को काफी पसंद भी आता है।
लेनोवो के इस टैबलेट में 7700mAh की बैटरी है जिसपर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 15 घंटे तक चलती है। यह टैबलेट 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।