Home Tech खबरें कहीं आप ना हो जाएं Hi Mum का शिकार, कैसे रहें सावधान

कहीं आप ना हो जाएं Hi Mum का शिकार, कैसे रहें सावधान

46
0

डेस्क। हैकर्स जहां वॉट्सऐप पर अलग-अलग तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। वहीं अब ठग परिवार का सदस्य होने का दिखावा कर लोगों को अपना जाल में फंसा रहे हैं और मोटी रमक भी लूट ले रहे हैं।
 द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय ‘Hi Mum’ नाम का स्कैम चर्चा में है और जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया में सैकड़ों वॉट्सऐप यूजर्स को $7 मिलियन या 57 करोड़ रुपये से अधिक का चूना भी लगा हुआ है।
ऑस्ट्रेलियाई उपभोक्ता और प्रतिस्पर्धा आयोग (ACCC) की माने तो इसके अनुसार, पिछले तीन महीनों में इस घोटाले से पीड़ितों की संख्या में दस गुना की वृद्धि हुई है।
जानिए कैसे काम करता है Hi Mum स्कैम?
इस खतरनाक घोटाले की शुरुआत पीड़ित को वॉट्सऐप पर एक परिवार के सदस्य या दोस्त के रूप में यह दावा करने वाले मैसेज से होती है कि उन्होंने अपना फोन खो दिया है या फिर ये डैमेज हो गया है। एक बार जब वे पीड़ित का विश्वास जीत लेते हैं, तो वे कहेंगे कि उन्हें मदद की सक्त जरूरत है, जो ज्यादातर मामलों में पैसों से जुड़ी हुई होती है। पीड़ित तब उन्हें यह सोचकर पैसे भेजता है कि वे अपने बेटे/बेटी की मदद कर रहे हैं और हकीकत में उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा होता है।
भारत में फिलहाल इस तरह के घोटालों की कोई शिकायत नहीं मिली है। भारतीयों के लिए इसे एक चेतावनी के रूप में लिया जाना चाहिए क्योंकि भारत भी पिछले कुछ वर्षों में साइबर धोखाधड़ी में वृद्धि दर्ज कर रहा है। 
यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स भी दे रहे हैं, जो आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं।
– अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्राइवेटकर दें।  
– जिन वेबसाइटों पर आप भरोसा नहीं करते, उनके साथ अपना पर्सनल नंबर साझा न करें।
– अपना ओटीपी किसी से भी शेयर न करें।
– अपने बैंक कार्ड डिटेल्स जैसे पिन और सीवीवी दूसरों के साथ कभी भी शेयर न करें।
– केवल विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइटों से ही खरीदारी करें।
– सुरक्षित ब्राउजर्स से इंटरनेट एक्सेस करें।
– अनजान नंबरों से आने वाले कॉल का जवाब न दें, जिसपर आपको संदेह लगे।
– लेटेस्ट फर्मवेयर अपडेट के साथ अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को अपडेट भी रखें।
– वॉट्सऐप पर अनजान कॉन्टैक्ट्स द्वारा शेयर किए गए यूआरएल पर कभी भी क्लिक न करें।
– सोशल मीडिया पर यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो स्वयं को आपका मित्र या परिवार का सदस्य कहता है, तो हमेशा उनकी पहचान को सत्यापित करें।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।