Home Tech खबरें macan का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया पॉर्श ने, कीमत 69.98 लाख रुपये...

macan का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया पॉर्श ने, कीमत 69.98 लाख रुपये से शुरू

92
0

[object Promise]

लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्श ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मकान (Porsche Macan) का भारत में नया वर्जन पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप मॉडल मकान एस की कीमत 85.03 लाख रुपये है।

पॉर्श इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने कहा कि मैकन भारत में हमारी सफल श्रृंखला है और इसकी पीढ़ी में अधिक बेहतर पॉर्श का डीएनए है। मुझे भरोसा है कि सफलता की यह कहानी जारी रहेगी।

मकान मॉडल में 252 अश्वशक्ति का दो लीटर का टर्बोचार्ज्ड चार सिलेंडर का इंजन है। यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.5 प्रतिशत सेकंड मे पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 227 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं मकान एस में 354 अश्वशक्ति का नया वी6 इंजन है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।