img

डेस्क। Xiaomi इन दिनों बहुत ही कम समय मे फोन को लॉन्च कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही लेटेस्ट Redmi Note 11T Pro Series से पर्दा उठाया गया था। बता दें कि चीन में Redmi Note 11T Pro Series को पहली बार 31 मई यानी मंगलवार को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। पहली ही सेल में रेडमी के नए सीरीज फोन ने बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। लेटेस्ट सेल रिपोर्ट के माने तो, Redmi Note 11T Pro Series की सिर्फ एक घंटे में 2,70,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Redmi ने सेल से जुड़ी जानकारी को आधिकारिक तौर पर लोगो के साथ साझा किया है। इस डेटा में ये भी बताया गया है कि रेडमी नोट 11टी प्रो सीरीज खरीदने वाले 54.88 प्रतिशत यूजर्स की उम्र 22 से 34 साल के बीच की है। इसके साथ ही ग्राहकों ने सबसे ज्यादा 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को खरीदा है। 

Redmi Note 11T Pro की Specifications की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच पंच-होल फुलस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ का है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट फीचर भी दिया गया है।

रेडमी नोट 11टी प्रो स्मार्टफोन में 5080mAh की बैटरी जो 67W सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है दी गई है। साथ ही फोन कंपनी दावा करती है कि फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

रेडमी के इन फोन्स में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का वैरिएंट ऑप्शन मौजूद है।  मोबाइल में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।