डेस्क। मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने एक नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस फ़ोन के साथ मोटोरोला भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री मारने वाला है। कंपनी की ओर से लॉन्च Moto G52 जल्द ही बजट प्राइस में इंडियन मार्किट में धूम मचाने वाला है।
फ़ोन के कुछ फ़ीचर्स की बात करें तो Moto G51, 5G सुपोर्टेबले है। साथ ही इसमें 90Hz pOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में Dolby Atmos और स्नैपड्रैगन साउंड टेक्नोलॉजी भी दी जाती है। खास बात यह है कि Moto का यह फ़ोन एक ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 SoC और 6GB RAM के साथ आता है।
साथ ही इसे 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़े जाने में सक्षम है।
Moto G52 की शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है जो 4GB RAM + 64GB आफर करता है। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये की है।
कॉलर की बात करें तो इसके फ़ोन्स चारकोल ग्रे और पोर्सलेन व्हाइट कलर वेरिएंट के साथ आते है। जानकारी के मुताबिक कुछ चुनिंदा रिटेलर शॉप पर May 27 से इसकी sale शुरू होगी।