तकनीकी- अब ट्वीटर ब्लू टिक पाना बेहद आसान हो गया है। क्योंकि अब ट्वीटर का आधिपत्य एलन मस्क के पास है। मस्क लोगों से पैसा लेकर ब्लू टिक बेच रहे हैं। वहीं अब मस्क ने यह बताया है कि वह कब से सत्यापित लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना आरंभ कर देंगे।
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा, 20 अप्रैल से ट्वीटर के सत्यापित खातों से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। अब ऐसे में ब्लू टिक चेकमार्क वाले यूजर बिना नीले निशान के होंगे। यह सिर्फ यह यूजर ही देख पाएंगे। तो अब अगर आप भी अपने ट्वीटर पर ब्लू टिक बनाए रखना चाहते हैं तो आपको ट्वीटर मेम्बरशिप लेनी होगी।
जानकारी के लिए बता दें ट्वीटर ने साल 2009 में ब्लू टिक देना आरम्भ किया था। उस समय ट्वीटर लोकप्रिय लोग, राजनेता, एक्ट्रेस, लेखक अन्य लोगों को ब्लू टिक मुहैया करवाता था। उस दौरान ट्वीटर वैरिफिकेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता था लेकिन आज के दौर में कोई भी ब्लू टिक आसानी से ले सकता है और उसे इसके लिए भुगतान करना होगा।