Netflix अपने घटते यूजरबेस को रोकने के लिए कई रणनीति बनाने में लगा है। Netflix ने एक और सस्ता प्लान लाने की योजना बनाई है जिसमें विज्ञापन भी नजर आने वाले हैं। एक ताजा अपडेट से पता चला है कि नेटफ्लिक्स के विज्ञापन वाले प्लान में डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दी जाएगी। जिसकी वजह से यूजर्स ऑफलाइन रहते हुए वेब सीरीज और फिल्म का आनंद नहीं ले पाएंगे।
यह जानकारी ब्लूबर्ग ने अपनी रिपोर्ट्स में साझा की है। सूत्रों के अनुसार वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस किफायती प्लान को अगले साल लॉन्च कर सकता है।
वहीं अगर रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी की माने तो नेटफ्लिक्स के आईफोन ऐप पर एक कोड को स्पॉट किया गया है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि नेटफ्लिक्स के एड सपोर्ट प्लान में यूजर्स को ऑफलाइन डाउनलोडिंग का ऑप्शन भी नहीं दिया जाएगा।
Steve Moser नाम के डेवलपर ने बताया है कि एड सपोर्ट प्लान के अलावा बाकी सभी यूजर्स को ऑफलाइन डाउनलोड सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। गौर करने वाली बात यह भी है कि इसमें विज्ञापन को स्किप नहीं किया जा सकेंगा। वहीं अभी तक नेटफ्लिक्स ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी भी नहीं दी है।
एआप जानते ही होंगे कि नेटफ्लिक्स के डाउनलोड फीचर्स की मदद से यूजर्स इंटरनेट कनेक्टिविटी के दौरान अपनी पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्मों को डाउनलोड करके उन्हें कभी भी बगैर इंटरनेट के भी आसानी से देख सकते है। कई लोग फ्लाइट, ट्रेन और बस के सफर से पहले कुछ पसंदीदा वेबसीरीज और शोज को डाउनलोड भी कर लेते हैं।