img

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा का विशेष ध्यान देता है। अपने बेहतरीन फीचर्स और डेटा सुरक्षा क्वालिटी की वजह से WhatsApp आज यूजर्स के लिए सबसे विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना हुआ है। WhatsApp का उपयोग लोग अपने निजी काम से लेकर ऑफिस से जुड़े सभी काम या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के लिए करते हैं। अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने अब अपने वीडियो काल फीचर को अपडेट किया है। WhatsApp के इस नए फीचर में यूजर्स आराम से किसी से भी वीडियो काल कर सकेंगे और किसी को भी WhatsApp यूजर के आईपी पते की जानकारी नहीं मिलेगी। पहले WhatsApp पर यह सुविधा नहीं मिलती थी और सभी एक दूसरे का ip पता देख सकते थे। 

WhatsApp के इस फीचर के आने से अब सभी कॉल अब व्हाट्सएप सर्वर के माध्यम से रूट की जाती हैं। आप इससे अपने आईपी को छिपा सकते हैं। वही WhatsApp के इस नए फीचर की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इससे WhatsApp कॉल की वीडियो क्वालिटी प्रभावित नहीं होगी। यूजर्स के सभी काल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं। इसका मतलब आपकी बात को भी कोई नहीं सुन सकता है। 

कैसे यूज करें यह सुविधा:

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना WhatsApp अपडेट करना होगा। 

WhatsApp अपडेट करने के बाद आपको सेटिंग में जाना होगा। 

इसके बाद आपको प्राइवेसी का विकल्प चुनना होगा। 

इसके बाद आपको एडवांस्ड पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद कॉल में आईपी एड्रेस को सुरक्षित रखें के बगल में स्थित स्विच पर क्लिक करना होगा और आपकी कॉल सुरक्षित हो जाएगी।