डेस्क। नोकिया कंपनी भारतीय बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स को मार्केट में लेकर आ रही है। साथ ही कंपनी का ध्यान कम बजट वाले सेगमेंट (Cheapest Tablet) पर भी दिखाई दे रहा है।
ये ही कारण है कि नोकिया के आगामी प्रोडक्ट्स और हाल ही में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर ही रही हैं।
यह बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें काफी शानदार फीचर्स के साथ ले कर आ रही है। वहीं नोकिया टी10 टैबलेट को भारत में 15000 रुपये से कम कीमत के साथ पेश भी किया गया है।
नोकिया टी10 के स्पेसिफिकेशन्स (Nokia T10 Specifications)
इस फोन में 8 इंच का एलसीडी एचडी डिस्प्ले भी मौजुद है।
वहीं इसका डिस्प्ले 1280 x 800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।
इसकी बॉडी IPX2-रेटेड स्प्लैश प्रतिरोधी है।
इस टैबलेट में एक पॉली कार्बोनेट बॉडी है। वहीं इसकी स्क्रीन मोटे बेजल से घिरी हुई भी है।