img

डेस्क। सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग हीटर का इस्तेमाल तो करते ही हैं लेकिन जो लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं उससे उन्हें सर्दी से तो राहत मिलती है पर बिजली के बिल बहुत ही बढ़ जाता है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे आप चाहें तो हीटर को बाय-बाय भी बोल सकते हैं। 
बता दें ये एक इलेक्ट्रिक बल्ब जैसा डिवाइस है जो कम वॉट पर रेडिएशन को जनरेट करती है। इस बल्ब में इंफ्रारेड रेडिएशन होने से हीट पैदा होती है जो आसपास के वातावरण को बहुत गर्म कर देता है। वहीं खास बात ये है कि हीटर चलाते वक्त आपको रोशनी भी मिलती है लेकिन इंफ्रारेड लैंप में ऐसा कुछ नहीं होता। ये बिना रोशनी और आवाज के रेडिएशन जेनरेट करता रहता है ताकि रूम में गर्मी बनी रहे।
आपको यह भी बता दें कि इंफ्रारेड लैंप को कई तरह से इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आप इसे हॉस्पिटल्स में, फैक्ट्रीज में गर्म टेम्परेचर सेट करने के लिए आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे आपको बता दें कि मार्केट में अलग-अलग पावर वाले इंफ्रारेड लैंप मिल जाते हैं। पर अगर आप घर के लिए खरीद रहे हैं तो 50W से लेकर 200W तक के लैंप खरीद सकते हैं वहीं आप इन्हे Amazon, Flipkartके अलावा कई ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स से भी मंगवा सकते हैं।