img

डेस्क। स्मार्टफोन और लैपटॉप आजकल हमारी जिंदगी का बेहद ही अहम हिस्सा बन चुके हैं और आज के समय में कोई भी काम हो मोबाइल-लैपटॉप से मिनटों में हो जाते हैं। लेकिन इनको चार्ज करने के लिए बिजली की काफी जरूरत भी पड़ती है।
लेकन अगर कभी ऐसा हो कि आप कहीं ऐसी जगह फंस जाए जहां बिजली नहीं है और आपके फोन और लैपटॉप की बैटरी भी खत्म जाए तो आप इसे चार्ज कैसे कर पाएंगे। इसी कड़ी में आपको अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि ऐसी डिवाइस आ गई है जो धूप से भी फोन और लैपटॉप को कई बार चार्ज कर सकते है। बता दें इस डिवाइस का नाम हैं Solar Power Bank जो आपके फोन और लैपटॉप को धूप से बिना बिजली के चार्ज भी कर सकता है।
Dexpole Solar Power Bank के स्पेसिफिकेशन
Dexpole नाम की एक कंपनी ने सोलर पावर बैंक के लिए किकस्टार्टर कैम्पेन की शुरुआत करी है। इसमें आपको 65W USB-C चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है और ये एक सोलर बैटरी है। वहीं इससे धूप से आपके डिवाइस को फुल चार्ज भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि Dexpole Solar Power Bank में 24,000mAh की बैटरी दी जाती है और तीन इनपुट भी मिलते हैं। इसके सोलर प्लेट की मदद से डिवाइस 5घंटे में फुल चार्ज भी हो जाएगा।
जानिए Dexpole Solar Power Bank के फीचर्स
इस Dexpole Solar Power Bank में आपको चार सोलर पैनल मिलते हैं।
आपको इसमें वॉल सॉकेट भी मिलता है जिससे डिवाइस को करीब 2घंटे में फुल चार्ज भी किया जा सकता है।
वहीं इस डिवाइस में LED डिस्प्ले मिलता है जो चार्जिंग परसेंट को इंडिकेट भी करता रहता है।
वहीं देखा जाए तो ये पावर बैंक iPhone 14 Pro Max को चार बार या iPad Pro को दो बार चार्ज भी कर सकता है और ये पानी में भी खराब नहीं होता है। 
क्या है Dexpole Solar Power Bank की कीमत
Dexpole Solar Power Bank की कीमत की बात करें तो फिलहाल 41परसेंट का डिस्काउंट इसपर दिया जा रहा है और इसकी कीमत करीब 146डॉलर यानि 11,871रुपये है।