img

डेस्क। Expensive Cooking Gas : अगर आप महंगी रसोई गैस से छुटकारा पाना चाहते हो तो आप अपने घर में बस एक चीज ले आएं, जिससे आप अपनी जेब का बोझ भी कम कर सकेंगे वहीं आज के समय में बढ़ती महंगाई के कारण घरेलू रसोई गैस (LPG) की कीमतें आपकी जेब पर अधिक बोझ डालती हैं, तो आप इससे निजात भी पा सकते हैं। वहीं इसके लिए आपको अपने घर सोलर स्टोव (Solar Stove) को लाना पड़ेगा और सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) ने एक सोलर स्टोव डेवलप किया है, जिसका नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) bhi रखा गया है। ये सोलर स्टोव कुकिंग के लिए बहुत ही शानदार बताया गया है। इसे आप आसानी से किचन में रखकर उपयोग भी कर सकते है।
बता दें सूर्य नूतन सोलर स्टोव दो यूनिट के साथ आता है। इसके एक यूनिट को धूप में रखना होता है, जो चार्ज करते समयकुकिंग मोड भी प्रदान करता है वहीं दूसरे यूनिट को आप अपने किचन में लगा सकते हैं।
साथ ही आप स्टोव को किचन में या कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार रखकर उसका उपयोग भी कर सकते हैं। इसी के साथ सूर्या नूतन एक रिचार्जेबल और इनडोर कुकिंग सिस्टम है, जौ सौर ऊर्जा से चलाया जाता है वहीं इसे इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन एवं डेवलप किया है। सोलर नूतन स्टोव का इंडियन ऑयल ने पेटेंट भी करवाया है।
तो जानिए कितनी होगी इसकी कीमत
सूर्य नूतन स्टोव को आप मार्केट से खरीद भी सकते है। बैन इसके बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको 12 हजार रुपये भी खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही अगर आप इसका टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो आपको 23,000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। . हालांकि, इंडियन ऑयल का कहना है कि आने वाले समय इसकी कीमतों में काफी कमी भी आने की उम्मीद है। साथ ही सूर्य नूतन एक मॉड्यूलर सिस्टम है और इसे जरूरत के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है।
हाइब्रिड मोड पर ऐसे करता है काम
सूर्य नूतन स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है जिसका  मतलब ये है किइस चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल कर सकते है। सूर्य नूतन का इन्सुलेशन डिजाइन विकिरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम भी करता है। साथ ही सूर्य नूतन तीन अलग-अलग मॉडलों में उपलब्ध होता है। इसके प्रीमियम मॉडल चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बना सकने में सक्षम है।