तकनीकी:- पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यू ट्यूब इस समय ट्रेंड में है हर कोई यू ट्यूब पर अपना वीडियो अपलोड कर मशहूर होना चाहता है। वही अब यू ट्यूब ने अपने मोबाइल और वेब वर्जन में कई नए फीचर्स अपडेट किये हैं जो यूजर्स के लिए काफी बेनिफिशयल साबित होंगे। यू ट्यूब के नए फीचर्स में मोस्ट रिप्लेड, वीडियो चैप्टर समेत कई ऑप्शन शामिल हैं।
यूं ट्यूब के इस नए फीचर्स में यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी फीचर मोस्ट रिप्लेड होगा क्योंकि यह आपको यह बताएगा कि आप जो भी वीडियो देख रहे हैं कि उसका सबसे पॉपुलर पार्ट क्या है। अभी तक यह फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसे सभी के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
इसके अलावा यू ट्यूब ने अपने फीचर्स में ग्राफ जोड़ा है ग्राफ का उपयोग कर यूजर्स वीडियो में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिस्सा देख पाएंगे। इसके अलावा वह स्क्रॉलिंग भी कर सकेंगे। ग्राफ को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को लाल रंग के प्लेबैक प्रोग्रेस बार का यूज करते हुए वीडियो देखना होगा. प्रोग्रेस बार पर नजर आ रहा थंबनेल बताएगा कि वीडियो के किस हिस्से को सबसे ज्यादा रिप्ले किया गया है।