img

डेस्क। You will be make calls without mobile network । कई बार मोबाइल नेटवर्क में आई दिक्कत के कारण आप किसी को कॉल नही कर पाते। मोबाइल नेटवर्क में जब कोई परेशानी आ जाए तो लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता हैं। क्या आप भी नेटवर्क में आने वाली दिक्क्तों से परेशान हैं, तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आएं है। हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप बिना नेटवर्क के भी किसी को कॉलिंग कर पाएंगे।

बता दें कि Jio और Airtel समेत सभी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक खास तकनीक लेकर आया हैं। इस फीचर को WiFi Calling का नाम दिया गया है। इसका यूज़ तब किया जाएगा जब नेटवर्क नहीं आ रहा होगा। इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग करनी होती है।

इनको यूज़ करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं। सेटिंग में जाने के बाद आप WiFi के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको WiFi Calling का ऑप्शन भी नजर आएगा। अगर आप बिना नेटवर्क के कॉलिंग करना चाहते हैं तो आपको इसे ऑन करना पडेगा। 

iPhone User भी ले सकते है लाभ

अगर आप iPhone User हैं तो आपको अपने फोन के Mobile Data ऑप्शन में जाना होगा। ये आपको सेटिंग्स में ही नजर आएगा। इसमें जाने के बाद आपको WiFi Calling का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको ऑन करना है। बता दें कि अगर आप Network Area से बाहर जाते हैं या फोन से WiFi कनेक्ट होता है तो आप आसानी से WiFi Calling का लाभ ले सकेंगे। 

ये भी जान लीजिए, WiFi Calling के लिए WiFi Connect होना भी बेहद आवश्यक है। बता दें कि WiFi Area से बाहर होने पर ये कॉलिंग नहीं की जा सकेगी।