बाजार:- इस समय महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। लोग महंगाई से पसीना पसीना हो गए हैं। आय दिन उनके दैनिक जीवन से जुड़ी किसी न किसी चीज के दाम में आया उछाल उन्हें चिंतित करता है। कभी गैस के बढ़े दाम आम आदमी की टेंशन बढाते है तो कभी पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम उनको परेशान करके रख देते हैं।
वही अब इस महंगाई के दौर में दोपहिया वाहन बनाने वाली कम्पनी ने उन्हें टेंशन में डाल दिया है। क्योंकि दो पहिया वाहन की लोकप्रिय कम्पनी हीरो मोटर्स ने अपने वाहनों की एक्स शोरूम कीमत में इजाफा किया है। जो 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएगी।
कम्पनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में अब 3000 रुपये तक का इजाफा देंखने को मिलेगा। यानी 1 जुलाई से जो भी दो पहिया वाहन खरीदेगा उसे उसके लिए पहले की कीमत से 3 हजार रुपये अधिक का भुगतान करना होगा।