डेस्क। WhatsApp इस समय का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप बन चुका है। WhatsApp इन दिनों एक के बाद एक कई बदलाव लेकर आ रहा है। पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने करोड़ों ग्लोबल यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाने में लगा है।
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने हाल में वॉट्सऐप ग्रुप में 512 मेंबर्स को ऐड करने वाला फीचर रोलआउट किया था। इसी के साथ चैटिंग फ़िल्टर समेत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और पेमेंट को लेकर भी कई उपडेट्स पर कम्पनी काम कर रही है।
इसी कड़ी में अब ग्रुप चैट से जुड़ा एक नया फीचर काफी चर्चा में आगया है। इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी ग्रुप को चुपचाप छोड़ पाएंगे। यानी अब बिना किसी किसी भी ग्रुप मेंबर को इसके बारे में पता ची नही चलेगा कि आप कब ग्रिउप से बाहर हो गए।
WABetaInfo की हाल ही कि रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप इस फीचर पर अभी काम कर रहा है। आने वाले कुछ समय में इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आपके Whatsapp ग्रुप छोड़ने की जानकारी केवल एडमिन को ही मिलेगी। अभी की बात करें तो वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ने पर एक मेसेज चैट में नोटिफिकेशन के तौर पर दिखने लगता है की इस व्यकि (Contact) ने ग्रिउप लीव कर दिया है। यह बाकी के मेंबर्स को आपके ग्रुप एग्जिट करने की जानकारी देता है।
पर इस आगामी अपडेट में WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर आने के बाद अगर आप किसी ग्रुप को छोड़ते हैं, तो उसकी जानकारी केवल ग्रुप ऐडमिन को ही मिलेगी। बाकी किसी को भी आपके ग्रुप से बाहर होने के बारे में पता ही नहीं चलेगा।
इस रिपोर्ट के साथ ही WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट के हिसाब से नया फीचर रोलआउट होने के ग्रुप छोड़ने से पहले आपको ” Exit this group? Only you and group admins will be notified that you left the group का पॉप-अप ऑप्शन देगा। अगर आप Only you and admin पर टैप करते हैं तो आप सिलेंटली ग्रुप छोड़ सकेंगे। लेकिन अगर आप दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो ये अभी के जैसे ही सभी मेंबर्स को पॉप उप मेस्सगे के जरिये आपके एग्जिट के बारे में notify करेगा।