वर्तमान समय में फोल्डेबल सेगमेंट में कोरियाई कंपनी सैमसंग का दबदबा बना हुआ है। samsung z flip और samsung z fold ने फोल्डेबल सेगमेंट पर अपना शीर्ष स्थान बनाया हुआ है। वहीं अब इस कड़ी में जल्दी ही oneplus भी जुड़ने वाला है।
कंपनी कबसह-संस्थापक पीट लाउ ने इस ओर इशारा किया है। वहीं इसको लेकर नाम और लॉन्चिंग का अभी पता नही चल सका है। कंपनी के सह-संस्थापक ने ट्विटर पर इस फोन को लेकर कुछ तस्वारें भी शेयर की है। यह दर्शाता है कि कंपनी जल्द ही फोल्डिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में अपना प्रोडक्ट जोड़ने वाली है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में OnePlus के एक अधिकारी ने बताया था कि, कंपनी अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस विकसित करने के लिए Google के साथ काम करने में जुटी हुई है।
वहीं गूगल के सहयोग से डिवाइस में Android 12L-आधारित OxygenOS लाने की संभावना भी है। हाल ही में, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 एंड्रॉइड 12 एल इंटरफेस के साथ शिप भी करने वाला पहला स्मार्टफोन बन गया। इसको विशेष रूप से फोल्डेबल और टैबलेट के लिए बनाया किया गया है।
अगर वनप्लस का फोल्डिंग फोन बाजारों में आता है तो उसका सीधा मुकाबला सैमसंग के z fold र z flip से होगा जो कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा Xiaomi ने भी अपने नए मिक्स फोल्ड 2 का अनावरण पेश किया है।