Home Tech खबरें टेलीग्राम पर अब फाइल्स शेयर करने के लिए लेना होगा प्रीमियम

टेलीग्राम पर अब फाइल्स शेयर करने के लिए लेना होगा प्रीमियम

29
0

 

डेस्क। टेलीग्राम अपने यूजर्स के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आने की तैयारी में है। आने वाले इस फीचर का नाम टेलीग्राम प्रीमियम होने वाला है। बता दें कि कंपनी के फाउंडर पावेल ड्यूरोव ने इसकी जानकारी दी है ड्यूरोव ने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि जो यूजर टेलीग्राम प्रीमियम का ऑप्शन चुनेंगे उन्हें चैट, मीडिया और फाइल अपलोड करने के लिए आम यूज़र्स के मुकाबले में हायर लिमिट दी जाएगी।

टेलीग्राम प्रीमियम इस महीने के लास्ट तक इस सुविधा को उतार सकता है। अभी इसकी कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि बीते दिनों मैसेजिंग टूल सिग्नल के साथ टेलीग्राम ने अपने सबसे बड़े कंपटीटर वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी सामने आने के बाद अपने यूजर्स में ग्रोथ देखी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार टेलीग्राम के अभी 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं साथ ही यह दुनिया के 10 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में से एक है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टेलीग्राम के सभी मौजूदा फीचर्स फ्री होंगे और आने वाले सालों में कई और नए फ्री फीचर्स भी शामिल किए जाने की तैयारी है। बता दें कि फ्री यूजर्स प्रीमियम यूजर्स के भेजे गए डॉक्युमेंट्स, रिएक्शन और स्टिकर देख सकेंगे पर प्रीमियम फाइल्स को केवल प्रीमियम यूज़र्स की एक्सेस कर सकेंगे। 

कंपनी रेवेन्यू को हासिल करने के लिए ऐप को कई उपडेट्स देने की तैयारी में है। कंपनी इसे और भी यूजर फ्रेंडली बनना चाहती है। 

टेलीग्राम जल्द ही अपने पेड वर्जन को लॉन्च करने के लिए ऐप की टैगलाइन को भी बदल रहा है। इस नए डेटा स्ट्रिंग्स में एक नई टैगलाइन शामिल है “टेलीग्राम चैट और मीडिया के लिए फ्री अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है” जानकारी से यह भी पता चलता है कि कंपनी का विज्ञापन देने का भी प्लान है यानी कंपनी अपनी ग्रोथ के लिए खुद को विज्ञापित करने की तैयारी में है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।