img

 

डेस्क। New telecom reforms । आपने अब तक कितने सिम कार्ड खरीदे हैं। क्या अब भी आप नया सिम लेने की प्लैनिंग में हैं। तो ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए। सरकार ने सिम कार्ड को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इन नए नियमों के तहत अब कुछ कस्टमर्स के लिए नया सिम लेना बेहद आसान हो जाएगा तो वहीं कुछ कस्टमर्स की मुश्किलें अब बढ़ने वालीं हैं। 

बता दें कि इस नए नियम के तहत अब आपको यह सुविधा मिलेगी कि कस्टमर्स नए सिम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे और सिम कार्ड आपके घर तक आ जाएगा।

सिम लेने के लिए जानिए ये नियम

– सरकार ने सिम लेने के लिए नियमों में जो बदलाव किया है, अब नए नियम के तहत 18 साल से कम उम्र के कस्टमर्स को कंपनी नया सिम नहीं बेच सकेगी।

– 18 साल के ऊपर के उम्र के कस्टमर अपने नए सिम के लिए अपने आधार या डिजीलॉकर में स्टोर्ड किसी भी आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट से खुद को वेरिफाई कर पाएंगे।

– आपको बता दें कि DoT का यह कदम 15 सितंबर 2021 को कैबिनेट द्वारा अप्रूव्ड टेलीकॉम रिफॉर्म्स का ही हिस्सा है जो अब लागू होगा।

– बता दें कि अब यूजर्स को नए मोबाइल कनेक्शन (New Mobile Connection) के लिए UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस के माध्यम से सर्टिफिकेशन पाने के लिए केवल एक रुपये का ही भुगतान करना पड़ेगा।

इन यूजर्स को नहीं मिलेगा नया नई सिम

– टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नए नियमों के मुताबिक अब कंपनी 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को सिम कार्ड दे पाएंगी।

– इसके साथ ही अगर कोई शख्स मानसिक रूप से बीमार है तो ऐसे व्यक्ति को भी नया सिम कार्ड नहीं दिया जाएगा।

– अगर इन नियमो का उलंघन होता है तो जिसने सिम बेचा है उंसे दोषी माना जाएगा।