Home Tech खबरें अब व्हाट्सएप पर गलत मैसेज कर सकेंगे एडिट

अब व्हाट्सएप पर गलत मैसेज कर सकेंगे एडिट

29
0

तकनीकी– टेक्नोलॉजी(technology) दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है। सोशल मीडिया(social media) आज हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। फेसबुक(fecebook and WhatsApp) हो या व्हाट्सएप (WhatsApp) हमारे दिन की शुरुआत इसी के साथ होती है। वहीं अगर हम बात व्हाट्सएप (WhatsApp users)की करें तो इससे हमारे जीवन की सभी गतिविधि जुड़ी हुई हैं।

आज हम किसी को कोई तस्वीर भेजना चाहें तो व्हाट्सएप(WhatsApp message) से भेज देते हैं। कोई अगर किसी को पेमेंट करना चाहे तो आप व्हाट्सएप कर देते हैं। 
लेकिन कई बार जब आप व्हाट्सएप( WhatsApp) से अपने किसी साथी को सन्देश भेजते हैं और सन्देश में कोई गलती हो जाए। तो आप उस मैसेज को डिलीट करते हैं और पुनः अपना मैसेज लिखकर भेजते हैं।
वहीं आज हम आपको व्हाट्सएप (WhatsApp update features) के उस बेहतरीन फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो जल्द ही व्हाट्सएप (WhatsApp users)अपने यूजर के लिए जल्द लाने वाला है। 
टेक विशेषज्ञ के मुताबिक व्हाट्सएप अपने यूजर्स (WhatsApp users updated features) की सुविधा के लिए टेक्स्ट एडिटिंग फीचर लाने की योजना बना रहा है। व्हाट्सएप के इस फीचर(WhatsApp features) के आने के बाद आप अपने मैसेज को एडिट कर पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक आप अपने टेक्स्ट को 15 मिनट तक एडिट कर पाएंगे। अगर आप 15 मिनट तक एडिट नहीं करते हैं तो आपको इस फीचर का लाभ नहीं मिलेगा।
बता दें व्हाट्सएप(WhatsApp update) के इस फीचर के तहत आप सिर्फ टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं। इसमें आप मीडिया कैप्शन को नहीं एडिट कर सकते हैं। 
अभी यह फीचर सिर्फ ISO वर्जन के लिए अपडेट किया जा रहा है। कुछ समय बाद इसे एंड्रॉयड के लिए अपडेट किया जाएगा। अभी फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स (Android users)को इसके लिए इंतजार करना होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।