डेस्क। क्या आप Netflix या दूसरे ओटीटी चैनल्स फ्री देखना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप बिना एक भी रुपया दिए इन चैनल्स का मजा उठा सकते हैं। इस वक्त कई मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां अपने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स के साथ कई ओटीटी चैनल्स के सब्सक्रिप्शन मुफ्त में आपको दे रही हैं।
जानिए प्लान्स के बारे में
Jio Fiber का 999 रुपए वाला प्लान
जियो फाइबर के इस वक्त मार्केट में कई प्लान्स मौजूद हैं। साथ ही इन प्लान्स के अंतर्गत आप 30 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी पाते हैं। वहीं इसके साथ ही आपको 150 एमबीपीएस की स्पीड का डेटा भी मिलता है। और इसके अलावा आपको इस प्लान में Amazon Prime Video, Disney Plus, Voot Select, Zee5 के साथ-साथ कई दूसरे ओटीटी चैनल्स का भी फ्री सब्स्क्रिप्शन् दिया जाता है। और इस प्लान की कीमत कुल 999 रुपए महीना की है।
Jio Fiber का 1499 रुपए में प्लान
जियो फाइबर का यह प्लान भी पूरी तरह से ऊपर वाले प्लान की ही तरह ही है पर इस प्लान में इंटरनेट की स्पीड 300 एमबीपीएस तक की मिल जाती है। इसमें नेटफ्लिक्स के साथ-साथ कुल 14 अन्य ओटीटी चैनल्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जाता है।
Jio Fiber के अन्य प्लान
इस कड़ी में जियो फाइबर ने मार्केट में कई अन्य भी प्लान उतारे हैं। और ये सभी प्लान काफी हद तक सेम है और इनमें इंटरनेट की स्पीड का अंतर भी आ जाता है और कुल डेटा पैकेज भी अलग हो जाता है। वहीं इस कड़ी आप इनमें से किसी भी एक प्लान को अपनी सुविधानुसार ले सकते हैं।