तकनीकी – आज हमारी पूरी लाइफस्टाइल तकनीकी पर निर्भर है। हम अपने दिन की शुरुआत तकनीकी के साथ ही करते है. जब से हमारा जुड़ाव तकनीकी से हुआ है इसने हमारे जीवन को सरल बना दिया है और अब हम अपने जीवन से जुडी हर चीज के लिए टेक्नोलॉजी पर आश्रित हो गए है। अब अगर हम कही जाते है तो हमे रास्ता बताता है गूगल मैप , हमारा कुछ खाने का मन होता है तो हम जोमैटो से खाना मंगवा लेते है। वही आजकल स्मार्ट वॉच हमारे स्वास्थ्य के बारे में हमे अपडेट करती रहती है। वही अगर हम बात एप्पल की स्मार्टवॉच की करे तो इसके फीचर्स बेहद आकर्षक होते है। यह लोगो के लिए न सिर्फ फायदेमंद है बल्कि इसके फीचर्स की वजह से कई लोगो की जान भी बची है।
वही आज हम आपको बताने जा रहे है एप्पल की घड़ी का एक शानदार फीचर जिसे सुनकर आप दंग रह जायेगे। असल में यह फीचर यह बताता है की एप्पल की घड़ी आपको यह भी बता देती है की आप प्रेग्नेंट है या नहीं। आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। एक महिला ने दावा किया है की जब उसने एप्पल की घड़ी पहनी तो घड़ी ने उसे बताया की वह गर्भवती है. इस संदर्भ में महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।
महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, मेरी ह्रदय गति सामन्य थी. मै एक स्वास्थ्य महिला थी रोजाना जिन जाती थी अचानक से एप्पल की घड़ी ने मेरी हृदयगति को बढ़ा हुआ दिखाया। मै काफी घबरा गई लेकिन मुझे लगा यह ऐसे ही होगा इसे मैंने नजरअंदाज किया। लेकिन यह प्रोसेस 15 दिन तक नहीं रुकी। मुझे लगा कोई बीमारी हो गई है मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया। लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। जब मुझे कोई बीमारी नहीं निकली तो मैंने प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया वह पॉजिटिव था. तब मुझे यकीन हुआ की एप्पल की घड़ी प्रेगनेंसी की अपडेट भी देती है।