Home Tech खबरें Oppo ने 125W फ्लैश चार्ज तकनीक की लॉन्च, 20 मिनट में होगी...

Oppo ने 125W फ्लैश चार्ज तकनीक की लॉन्च, 20 मिनट में होगी 4,000mAh बैटरी फुल चार्ज

47
0

[object Promise]

नई दिल्ली। Oppo ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 125W फ्लैश चार्ज तकनीक को बाजार में उतार दिया है। जो कि 4,000mAh की बैटरी को 5 मिनट में 41 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। जबकि इसे फुल चार्ज होने में केवल 20 मिनट का समय लगेगा। बता दें कि कंपनी 125W फ्लैश चार्ज के साथ ही 65W का चार्जर भी लॉन्च किया है। साथ ही 50W का मिनी SuperVOOC और 110W का मिनी फ्लैश चार्जर भी बाजार में उतारा है। कंपनी का दावा है कि 125W फ्लैश चार्ज तकनीक 65W AirVOOC वायरलेस तकनीक की तुलना में काफी फास्ट है।

Oppo ने 125W फ्लैश चार्ज तकनीक को पेश करके चार्जिंग तकनीक के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नई तकनीक bi-cell डिजाइन के साथ आती है ताकि  चार्ज पंपों को तेजी से चार्जिंग के लिए डबल सेल की वोल्टेज को आधा किया जा सके। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने तेज चार्जिंग को सक्षम करने के लिए कस्टम चिप्स विकसित किया है। इन चिप्स में एक VCU इंटेलिजेंट कंट्रोल चिप, AC/DC कंट्रोल चिप, MCU चार्ज मैनेजमेंट, चिपसेट, BMS बैटरी मैनेजमेंट चिप और एक कस्टम प्रोटोकॉल चिपसेट शामिल हैं। स्मार्टफोन को क्विक चार्ज सपोर्ट देने के लिए इन सभी की जरूरत होती है।

कंपनी का कहना है कि 125W के फास्ट चार्ज का इस्तेमाल करके 4000mAh की बैटरी महज पांच मिनट में 41 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। जबकि 20 मिनट में यह बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। इस चार्जर में 20V 6.25A पावर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 10 टेंपरेचर इंडिकेटर भी हैं जो चार्जिंग के बारे में बताते हैं।

वहीं 65W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग की बात करें तो यह दुनिया का पहला 65W वाला फास्ट चार्जर है। जो कि 4000mAh की बैटरी को 30 मिनट में फुल चार्ज करने में सक्षम है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 40W AirVOOC चार्जर को लॉन्च किया था। इसी का अपग्रेडेड वर्जन 65W AirVOOC वायरलेस चार्जर है। कंपनी का दावा है कि नई वायरलेस चार्जिंग तकनीक में पांच फोल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन दिए गए हैं। साथ ही इनमें टेंपरेचर कंट्रोल भी मौजूद है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।