डेस्क। Oppo A78 5G Launch Date Price in India: ओप्पो के कई स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं, जिनमें एक के बाद एक नए फोन शामिल होने के लिए तैयार भी हैं। वहीं इसी साल कंपनी ने अपना 5जी स्मार्टफोन ओप्पो ए77 5जी भी लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ओप्पो ए78 5जी को एशियाई मार्केट में लॉन्च भी करने वाली है।
IMEI डेटाबेस और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन में ओप्पो ए78 5जी को साफ देखा गया था। वहीं इस फोन को सिंगापुर से सर्टिफिकेट भी दिया गया है। साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि ओप्पो का ये लेटेस्ट A78 5G इसी महीने लॉन्च भी हो सकता है।
तो बात करें ओप्पो ए78 5जी के डिजाइन की तो ये काफी लाइट भी हो सकता है। साथ ही फोन एक पतली बॉडी के साथ होगा और इसकी लिस्टिंग से ये जानकारी मिली है कि फोन का वजन केवल 180 ग्राम का है। और बात करें माप की तो इसका डाइमेंशन 163.8 x 75.04mm का होगा।
जानिए OPPO A78 5G की बैटरी
ओप्पो A78 5G में तगड़ी बैटरी दी जाएगी वहीं यह 5000mAh की बैटरी होगी। और इसकी बैटरी में 33W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं यह बताया जा रहा है कि ये फोन ColorOS 13 पर काम भी करेगा। वहीं अगर कैमरे की अगर बात करें तो यह बताया जा रहा है कि फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है।
क्या होंगे OPPO A78 5G के फीचर्स
ओप्पो ए78 5जी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया जाएगा और ये फोन 5जी बैंड्स के साथ पेश होगा और इसमें n5 / n7 / n38 / n44 / n66 5G का बैंड भी मिलेगा। इसी के साथ फोन में दो सिम के लिए डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। और ये वाई-फाई, जीपीएस, एलटीई, एनएफसी और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ पेश होगा।