Phone Charging Tips: फोन से लोगों की भावनाएं जुडी हुई हैं। लोगों का पूरा दिन फोन के साथ व्यतीत होता है, रात में देर तक फोन चलाना लोगों की आदत बना हुआ है। कई लोग तो फोन चलाने के इतने आदी हो गए हैं कि वह चार्जिंग पर लगाकर फोन चलाते हैं। वही कई लोग अपने फोन की बैटरी फूल रखने के लिए रात में उसे चार्जिंग पर लगा देते हैं। यह लोग इतने आलसी होते हैं कि इनका फोन पूरी रात चार्जिंग पर लगा रहता है। लेकिन क्या आपको मालूम है की रात बार फोन को चार्जिंग पर लगाना कितना नुकसान दायक है अगर नहीं तो आइये जानते हैं।
अगर आपके पास एप्पल का फोन है और आप इसे अधिक देर तक चार्जिंग पर लगाते हैं तो यह आपके फोन की लाइफ कम करता है। फोन के अधिक देर तक चार्जिंग पर लगाने से इसकी बैट्री प्रभावित होती है। इससे आपके फोन की चार्जिंग बार -बार खत्म होती है और आपका फोन डब्बा बन जाता है।
वही अगर आप एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपना फोन कभी भी न फुल चार्ज करना चाहिए और न ही कभी उसे पूर्ण रूप से डाउन होने देना चाहिए। अगर आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को 30% से 70% के बीच में चार्ज रखते हैं तो इससे आपके फोन की लाइफ बढ़ती है और उसका बैट्री बैकअप अच्छा रहता है।
जानकारी के लिए बता दें आजकल टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो चुकी है। अब कई कम्पनी ऐसी भी हैं जो चार्जिंग को ऑटोमेटिक बंद कर देती हैं। अगर कोई अपना फोन पूरे दिन लगाता है तो उसका फोन अपने आप 100% चार्जिंग के बाद बंद हो जाता है। लेकिन यह बैट्री की लॉन्ग लाइफ के लिए बेहतर नहीं है। इससे जितनी बार आपके फोन की बैट्री एक फीसदी गिरती है यह पुनः चार्ज होने लगता है और आपके फोन की बैट्री खराब हो जाती है।