Home Tech खबरें Redmi Note 11E Pro जल्द ही होगा इंडिया में लॉन्च-

Redmi Note 11E Pro जल्द ही होगा इंडिया में लॉन्च-

45
0

डेस्क। रेडमी अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। कंपनी के इस नए वेरिएंट का नाम- Redmi Note 11E Pro है। कंपनी ने यह फ़ोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन के फ़ीचर्स के कारण इंडियन मार्किट में इसका इंतेज़ार बड़ी बेसब्री के साथ किया जा रहा है।

रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 1699 युआन (करीब 20,400 रुपये) है और साथ ही बता दें कि इसकी सेल 4 मार्च से शुरू होगी। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग का स्पेशल फीचर भी दिया गया है, इसके अलावा फ़ोन में कई दमदार फ़ीचर्स भी दिए गए हैं। 

Redmi Note 11E Pro में कंपनी 2400×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले भी ऑफर कर रहा है। फ़ोन के इस डिस्प्ले को सैमसंग ने डिवेलप किया है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8GB तक की LPDDR4X RAM और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आता है। फोन में अच्छी फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 16 मेगीपिक्स का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।  इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। रेडमी का यह फोन 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथू 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, जीपीएस, इन्फ्रारेड ब्लास्टर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।