Home Tech खबरें भारत में आज से Realme Narzo 50 की बिक्री शुरू, जानिए कीमत

भारत में आज से Realme Narzo 50 की बिक्री शुरू, जानिए कीमत

53
0

डेस्क। भारत में हाल ही में लॉन्‍च हुआ चाइनीज़ ब्रांड का नया मोबाइल Realme Narzo 50; आज से भारतीय बाजार में नज़र आएगा। आज दोपहर 12 बजे के बाद से इसकी सेल्लिंग हो रही है। उपभोक्ताओं को बता दें कि यह फ़ोन  Amazon से कम कीमतो में खरीदा जा सकता है। Realme का यह नया मिड-रेंज स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 SoC पर चलता है और इसमें 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस भी दी गई है।

जानिए फ़ोन के कुछ स्पेशल फ़ीचर्स-

Realme Narzo 50 फोन आपको 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट देता है। Realme Narzo 50 में Ram बढ़ाने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसको भविष्य में सुविधा अनुसार 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। अभी के लिए फ़ोन 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस फ़ोन को Amazon के माध्यम से और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर के माध्यम से अभी के लिए ऑनलाइन ही खरीदा जा सकेगा।

जानिए फ़ोन की कीमत-

Realme Narzo 50 की कीमत बेस 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 12,999 तय की गई है। साथ ही 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,449 रुपये है। यह फ़ोन स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू दो रंगों में उपलब्ध होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।