डेस्क। Samsung ने अपनी नई Galaxy M सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही यह कंफर्म कर दिया था कि वह Galaxy M04 को दिसंबर में लॉन्च करेगा और उसके अनुसार ही Samsung ने Galaxy M04 को लॉन्च भी कर दिया है जिसकी बिक्री 16 दिसंबर से शुरू भी होने वाली है।
Galaxy M04 की ब्रिक्री 16 दिसंबर से होगी शुरू
Galaxy M04 से पहले Samsung Galaxy M03 को भारत में खूब पॉपूलैरिटी भी मिली थी। साथ ही अब Galaxy M04 के लिए भी कंपनी कुछ ऐसा सोच भी रही है। साथ ही फोन की बिक्री भारतीय बाजार में 16 दिसंबर से शुरू भी होने वाली है। साथ ही यह चार रंगों में उपलब्ध भी होगा जिसमें मिंट ग्रीन, वाइट, गोल्ड और ब्लू सभी वेरिएंट को 16 से Amazon पर खरीदा भी जा सकता है।
फीचर
फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच HD+ रिजॉल्यूशन वाला होने वाला है और इसमें MediaTek Helio P35 चिपसेट दिया होगा। और यह 8GB RAM और 64जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में पेश हो रहा है।
वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसके पीछे 13mp+2mp शूटर और सेल्फी के लिए 5 mp का कैमरा भी दिया गया होगा। साथ ही इसमें 5,000mAh बैटरी मौजूद होगी। वहीं Android 12 Go एडिशन और One Ui 4.1 Core पर आधारित इस फोन में OS का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन मौजूद है और इसका मतलब ये हुआ कि इस फोन का पर्फोमेंस स्मूद ही रहेगा।