Home Tech खबरें जल्द लॉन्च होगा Samsung का 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन-

जल्द लॉन्च होगा Samsung का 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन-

31
0

डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी  Samsung ने भारत में जल्द ही अपने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने का निर्णय ले लिया है। कंपनी अपनी Galaxy सीरीज में Galaxy M33 और Galaxy M23 स्मार्टफोन जल्द ही इंडिया में लॉन्च करने वाली हैं। 

फ़ीचर्स की बात करें तो इन दोनों ही स्मार्टफोन में 6.6 इंच का TFT फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। Galaxy M33 स्मार्टफोन में क्वाड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है साथ ही Galaxy M23 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 MP का प्राइमरी कैमरे दिया है।

ये भी देखें: Offer में मिल रहीं सबसे सस्ती CNG cars

बात करें अगर फ़ोन्स की कीमतों की तो Samsung Galaxy M33 और Galaxy M23 की कीमतों का खुलासा अभी कंपनी की ओर से नहीं किया गया। सैमसंग गैलेक्सी M33 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1 प्रोसेसर सिस्टम पर चलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की TFT Infinity-V फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिज्यूलेशन 1,080×2,408 पिक्सल होगा। कंपनी के ओर से स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB तक कि स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा बैटरी की बात करें तो सैमसंग M33 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है। सैमसंग का ये स्मार्टफोन ब्लू, ब्राउन और ग्रीन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

दूसरी ओर अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी M23 स्मार्टफोन की। तो इसमें डिस्पले और सॉफ्टवेयर दोनों ही Galaxy M33 स्मार्टफोन की तरह ही होंगे। लेकिन ये स्मार्टफोन 4GB की रैम और 128GB के स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।