Home Tech खबरें सोशल मीडिया पर लगेगी लगाम, भारत सरकार ने बनाया अपील पैनल

सोशल मीडिया पर लगेगी लगाम, भारत सरकार ने बनाया अपील पैनल

34
0

Technology:- तकनीकी क्रांति के बाद आज के समय मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला माध्यम सोशल मीडिया बना हुआ है। यह लोगो को जोड़ने व उनके विचारों भवनाओ को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। वही अब केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया व इंटरनेट से जुड़ी शिकायतो को दर्ज करने के लिए एक अपील पैनल बनाने की घोषणा की है। 

सूत्रों का कहना है कि जो भी इस पैनल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवाएगा उसकी समस्या का निदान इस पैनल के जरिए किया जाएगा। इस पैनल के पास सोशल मीडिया के फैसलों को बदलने का अधिकार होगा। इसके माध्यम से बड़ी तकनीकी कंपनियों के कारण पैदा दरारों और कमजोरियों को दूर की जा सकेंगी।
जानकारी के लिए बता दें इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2021 के सूचना तकनीक नियमों में संशोधन की ड्राफ्ट अधिसूचना जारी कर संशोधन को मध्य जून तक लोगों की आपत्तियों के लिए जारी किया जाएगा। इस ड्राफ्ट के माध्यम से अगले 30 दिनो तक लोग सुझाव दे सकते है। मंत्रालय ने इस विषय की जानकारी देते हुए कहा कि लोगो की इंटरनेट पर जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए 25 फरवरी, 2021 को आईटी नियम अधिसूचित किए थे।
25 फरवरी 2021 को आईटी नियम अधिसूचना द्वारा बताया गया की इनके तहत 50 लाख से अधिक उपभोक्ता वाली सोशल मीडिया कंपनी को भारत निवासी शिकायत अधिकारी, नोडल अधिकारी व मुख्य कंप्लायंस अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य है। भारत डिजिटल विभाग ने कहा है कि आज भारत मे तकनीकी का उपयोग बढ़ गया है लोग भारी संख्या में सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं वही अब सोशल मीडिया व्यक्ति के नीतिगत नियमों को काफी आहत करता है जिसके कारण उसको लेकर काफी शिकायतें दर्ज हुई है। वही अब भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर नुकेल कसने के लिए अपील पैनल बनाया है और यह निर्देश दिए हैं कि पैनल पर दर्ज शिकायतों पर 30 दिन के भीतर कार्यवाही होगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।