डेस्क। E-commerce कंपनी Flipkart ने ऑनलाइन ऑडियो प्लेटफॉर्म PocketFM के साथ साझेदारी करने का मन बना लिया है। ऐसा लगता है कि Amazon की तरह ही Filpkart भी अलग-अलग हाथ आजमाना चाहता है। Filpkart और Pocket FM दोनों कंपनियां मिलकर अब Audiobook लॉन्च करने का काम करेंगी।
वैसे तो Amazon कई साल पहले ही ऑडियोबुक श्रेणी में कदम रख चुका है। पर अब फ्लिपकार्ट ने भी इसके बढ़ते क्रेज को देखते हुए यहां कदम रखने की सोची है।
मंगलवार को कंपनी की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में फ्लिपकार्ट अपने 40 करोड़ से अधिक ग्राहकों को पॉकेट एफएम के जरिये विशिष्ट एवं अधिकृत ऑडियोबुक मुहैया कराने का वादा करता है।
एक सर्वे के अनुसार भारत में करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग ऑडीओबुक्स सुनते हैं। करंट अफेयर्स, माइथोलॉजी, साइंस, हिस्ट्री आदि विषयों की किताबें सुनना लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
कई ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म दुनिया की अलग-अलग प्रमुख किताबों को हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओ में ट्रांसलेट करके भी प्रस्तुत करते हैं।
वैसे तो ऑडीओबुक्स सुनने के कई फायदे हैं। इन्हें काम करते हुए या बस-ट्रैन में बैठे-बैठे भी ईयरफोन्स लगाकर आसानी से सुना जा सकता है। बड़ी-बड़ी किताबों को 15-20 मिनट के 10-15 एपिसोड्स के जरिये पेश किया जाता है और आपको इससे बोरियत भी नहीं होती।
Flipkart के उच्चाधिकारी कंचन मिश्रा ने कहा कि महामारी के दौरान ऑडियोबुक को प्रमुखता मिली है। इस साझेदारी से लेखकों को ऑडियोबुक की सहायता से अपने मंच पर अपने काम का प्रचार-प्रसार करने में हमको भी काफी मदद मिलेगी।
PocketFM जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद से आजकल कई लेखक स्वयं अपनी लिखी पुस्तकों को ऑडियोबुक के रूप में भी प्रस्तुत करते हैं।
PocketFM ने मार्च 2022 में आधिकारिक तौर पर अपना ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म शुरू किया था। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि PocketFM प्रति माह 1.20 लाख से ज्यादा ऑडियोबुक बेचती है।