img

डेस्क।Clear WhatsApp storage: WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसके जरिए यूजर्स दुनियाभर में किसी से भी ऑडियो या वीडियो कॉल के अलावा मैसेज के साथ कॉन्टैक्ट में भी रह सकते हैं। वहीं लेकिन व्हाट्सऐप पर आने वाले गुड मॉर्निंग और गुड नाइट मैसेज, मीम से कई बार ऐप की स्टोरेज फुल भी हो जाती है।
वहीं कई बार वाई-फाई या आपकी सेटिंग के हिसाब से नेटवर्क में रहने पर व्हाट्सऐप स्टोरेज (WhatsApp Storage) भी फुल हो जाती है और डिवाइस की स्टोरेज की भी खपत करती हैं। और डिवाइस स्टोरेज कम होने पर कई बार व्हाट्सऐप भी धीमा चलने लग जाता है। तब व्हाट्सऐप आपको स्टोरेज खाली करने के लिए कहता है।
फोन में सेव बड़ी फाइल जैसे वीडियो, फोटो या डॉक्युमेंट्स को डिलीट करके आप स्टोरेज खाली भी कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में एक बिल्ट-इन स्टोरेज टूल दिया गया है जिससे आप यह भी पता लगा सकते हैं कि कितनी स्टोरेज की खपत हो रही है और कौन सी फाइल कितनी स्टोरेज भी ले रही है। साथ ही हम आपको बता रहे हैं अपनी डिवाइस में आप आखिर किस तरह व्हाट्सऐप स्टोरेज को खाली भी कर सकते हैं।