Home Tech खबरें Gmail के इंटरफ़ेस में होने जा रहा इतना बड़ा बदलाव, यूज़र्स का...

Gmail के इंटरफ़ेस में होने जा रहा इतना बड़ा बदलाव, यूज़र्स का एक्सपीरियंस तक बदल जाएगा

25
0

अगर आपको याद हो तो Google ने Gmail के लिए नया यूजर इंटरफेस इसी साल फरवरी में जारी किया था। इस पेश किए गए इंटरफेस में Material You स्टाइलिंग इफैक्ट्स पर ज्यादा फोकस किया गया था। अब जानकारी के मुताबित कंपनी इसे सभी के लिए जल्दी ही जारी करने वाली है। बता दें कि आप नहीं भी चाहेंगे भी ये नया व्यू Gmail (New Gmail Interface) डिफॉल्ट में रहेगा।

इस नए जीमेल यूजर इंटरफेस में आपको अपडेटेड UI कलेक्ट बटन्स Mail, Meet, Spaces और Chat के लिए एक लिस्ट भी मिलेगी। ये फीचर बटन आपको टॉप लेफ्ट में दिखाई देंने वाले हैं। इस नए इंटरफेस से सभी चीजें एकसाथ स्क्रीन पर नज़र आएंगी। इससे आप किसी भी सेक्शन के किसी कन्वर्सेशन में क्विकली जंप कर आसानी से जा सकेंगे। जब आप अपने माउस को आइकन पर रखेंगे तो ये लिस्ट अपने आप पॉप आउट होगी।

इसके अलावा अगर आप कम्युनिकेशन का केवल एक पार्टिकुलर फॉर्म ही अपनी स्क्रीन पर चाहते हैं तो इसे भी आसानी से किया जा सकेगा। गूगल के अनुसार, अब आप सेलेक्ट कर पाएंगे कि कौन सा ऐप Quick Settings मेन्यू में होगा और कौन नहीं।

आप अगर चाहे तो पुराने लुक में वापस से स्विच भी कर सकते हैं। Google ने कहा है इसे एक्सटेंडेड रोलआउट बताया है। जानकारी के मुताबित इस वजह से आपके जीमेल इंटरफेस को चेंज होने में कुछ हफ्ते तक का समय लग सकता है पर इसमें बदलाव होना अनिवार्य है। 

आपको बता दें इससे पहले हाल ही में जीमेल ने एक नया फीचर जारी किया था जो ऑफलाइन भी मेल को एक्सेस करने की सुविधा देता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।