img

 

डेस्क। क्या आप भी ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि डेवलपर SuperGaming ने अपने आने वाले बैटल रोयाल मोबाइल गेम Indus का पहला ट्रेलर रिलीज किया है। वहीं इस मेड-इन-इंडिया शूटर टाइटल को भारत के 75वें स्वतंत्रा दिवस के मौके पर जारी कर दिया गया है।

इस ट्रेलर के अंत में गेम डेवलपर बताता है कि Indus – Battle Royale के प्री-रजिस्ट्रेशन इसी साल शुरू होने वाले हैं। 

ट्रेलर में हमें Indus का गेम-प्ले काफी हद तक Apex Legends Mobile और COD Mobile की तरह ही नज़र आया। यहां भी प्लेयर्स आसमान से उतरकर बैटल फील्ड पर आते हैं और फिर आपस में लगाई करते हैं। पर यहां हमें कुछ एलीमेंट काफी अलग भी लगे। इसकी बात हम आगे भी करेंगे। गेम डेवलपर Indus को एक Indo-Futuristic Battle Royale की तरह ही डेस्क्राइब भी करते है। आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।

इस Indus – Battle Royale का ट्रेलर हमें गेम-प्ले की झलक भी देखने को मिलती है। कैरेक्टर मॉडल और आर्मर काफी फ्यूचरिस्टिक लगता है, पर इसमें आपको भारतीय कल्चर की झलक साफ तौर पर देखने को मिलेगी। गेम में आपको एनिमी का खात्मा होने पर न लाल खून बहता है और न ही तुलसी के पत्ते झड़ते हैं। गोली लगने पर कैरेक्टर मॉडल टूटकर जमीन पर ही बिखर जाता है।

बता दें गेम डेवलपर SuperGaming ने Indus का ट्रेलर 15 अगस्त को न्यू यॉर्क के Times Square में पेश किया था। 

SuperGaming के को-फाउंडर और सीईओ Roby John ने इस मौके पर कहा: Indus को आप सभी के सामने लाने से पहले अभी भी कुछ काम बाकी है जो यह ट्रेलर दिखाता है कि हम आपकी अपेक्षाओं और भारत को वैश्विक गेमिंग मानचित्र पर लाने की हमारी महत्वाकांक्षा से मेल खाने के लिए क्या तैयार करने में लगे हैं।”