img

डेस्क। टाटा मोटर्स ने मई की शुरुआत के साथ ही अपनी दो सबसे पॉपुलर कारों के दाम में इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी लंबे समय के बाद देखने को मिली है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2022 में कीमतें बधाई थीं। 

बता दें कि कंपनी ने जिन दो कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है वो, टाटा टियागो और टाटा टिगोर है। टाटा की ये दोनों ही कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती हैं जिनकी कीमत में कंपनी ने 2.87 प्रतिशत का अचानक इजाफा किया है।

अगर आप अब टाटा टियागो हैचबैक या टाटा टिगोर सेडान कार खरीदने की सोच रहें हैं तो आपको इन दोनों कारों के लिए 15 हजार रुपये तक ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं।

बता दें कि टाटा की ये कार्स CNG वैरिएंट के साथ आतीं हैं। अगर आप टाटा टिगोर के टॉप वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी शोरूम कीमत 811,900 रुपये से  बढ़कर अब 826,900 रुपये हो चुकी है।  वहीं टाटा टियागो कार्स में से किसी वैरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 15,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।