Home Tech खबरें भारत मे इंटरनेट के जनक का हुआ निधन, जाने कौन थे इंटरनेट...

भारत मे इंटरनेट के जनक का हुआ निधन, जाने कौन थे इंटरनेट के जनक ओर कब भारत मे आया इंटरनेट

52
0

तकनीकी:- भारत मे इंटरनेट के जनक कहे जाने वाले ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल का निधन हो गया है। यह विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) के पूर्व चेयरमैन थे। शनिवार देर रात 82 वर्ष की उम्र में ब्रिजयेंद्र कुमार का निधन हुआ। बिजेंद्र कुमार सिंगल को भारत मे हुई इंटरनेट क्रांति का जनक कहा जाता था। इन्होंने भारत मे इंटरनेट को लाने उसकी शुरुआत ओर उसे भारत के लोगो तक पहुंचने का काम किया था। जानकारी के लिए बता दें ब्रिजयेंद्र कुमार एक आईआईटीयन थे। सिंगल ने सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी इनमरसैट को छोड़कर साल 1991 में वीएसएनएल का कार्यभार संभाला था। 

जाने भारत मे कब शुरू हुआ इंटरनेट:- 

भारत मे इंटरनेट सेवा का आरम्भ 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा किया गया था। नवंबर 
1998 में, सरकार ने निजी ऑपरेटरों द्वारा इंटरनेट सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र को खोला। धीरे धीरे इंटरनेट की पहुंच बढ़ने लगी ओर यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया। पहले जब 1995 में इंटरनेट आया तो भारत मे इसका उपयोग केवल शहरी इलाकों तक सीमित था। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया इंटरनेट ने अपनी पहुंच का दायरा बढ़ा लिया और इसकी ग्रामीण परिवेश तक हो गई।
1995 के बाद वैसे तो भारत मे आय दिन इंटरनेट की पहुंच बढ़ती गई लेकिन जब कोविड का दौरा आया तो यह लोगो के जीवन का हिस्सा बन गया। इंटरनेट के माध्यम से सिर्फ शिक्षा ही सरल नही हुई बल्कि रोजगार के कई आयाम स्थापित हुए। लोग इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे काफी पैसा कमाने लगे और लोगो के पास सीखने का एक बेहतर विकल्प आया जिसके जरिए वह कई नई चीजो के साथ खुद को निखार सकते थे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।