डेस्क। अडानी ग्रुप ने बीते दिनों मीडिया सेक्टर की कंपनी क्विंटिलियन बिज़नेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (QBM) की माइनॉरिटी (Minority) हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद QBM की पैरेंट कंपनी क्विंंट (Quint) डिजिटल के शेयर ने बड़ा उछाल मारा है।
क्विंट का दो दिन में 50 फीसदी शेयर बढ़ा है। गौतम अडानी के क्यूबीएम में निवेश करने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड क्यूबीएम की पैरेंट कंपनी क्विंंट डिजिटल मीडिया के शेयरों में 50 फीसदी तक वृद्धि देखने को मिली है। इस खबर के आने के बाद शेयर 403 रुपए पर खुलकर 483 रुपए पर बंद हुआ। जबकि आज गुरुवार को शेयर 483 रुपए प्रति शेयर पर खुलकर 580 पर कारोबार कर रहा है।
भारत में डिजिटल मीडिया सेक्टर में क्विंंट डिजिटल मीडिया शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी है। क्विंंट डिजिटल मीडिया; क्विंंट डिजिटल; द न्यूज़ मिनट और यूथ की आवाज़ नाम के अलग अलग डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स का संचालन करती है। आपको बता दें कि QBM क्विंंट डिजिटल मीडिया की सहायक कंपनी है जो अमेरिकी मीडिया समूह ब्लूमबर्ग के साथ मिलकर बिजनेस न्यूज बीट पर कार्यरत है।
ये भी जान लीजिए, QBM में गौतम अडानी के माइनॉरिटी हिस्सा खरीदने के बाद अमेरिकी मीडिया समूह ब्लूमबर्ग QBM से स्वयं ही अलग हो गया है।