img

डेस्क। Tata Nexon Sales in July: देश में एसयूवी कारों की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण इनकी बिक्री उछाल देखने को मिल रहा है। 

इस साल जुलाई महीने में भी इन कारों की ताबड़तोड़ बिक्री हुई है और इस सेगमेंट में भी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) एसयूवी की सबसे अधिक सेल देखी गई है। बता दें कि टाटा की इस कार की जुलाई में कुल 14,214 यूनिट्स बिकीं है तो वहीं जुलाई 2021 में इस कार की कुल 10,287 यूनिट्स की भी बिक्री हुई है।

साथ ही बता दें कि देश में एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) काबिज है जिसकी महीने जुलाई में कुल 12,625 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं 12,000 यूनिट की बिक्री के साथ Hyundai Venue तीसरे नंबर पर रही और चौथे स्थान पर Tata Punch की 11,007 यूनिट्स की बिक्री ने अपना स्थान बनाया। टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में 9,694 यूनिट की बिक्री के साथ Maruti Suzuki Brezza पांचवे पायदान पर है।

टाटा नेक्सन में ऐसा क्या है खास 

टाटा नेक्सन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है जबकि इसका टॉप एंड मॉडल आपको 13.95 लाख रुपये पर (एक्स-शोरूम, दिल्ली) मिलेगा।

यह 5 सीटर एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन के विकल्प में आती है। पेट्रोल में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 110 ps की पॉवर और 170 Nm का टार्क जेनरेट करने की सक्षमता रखता है। वहीं इसका 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन डीजल इंजन 110 ps की पॉवर और 260 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी है और इससे डीजल में 21.5 kmpl और पेट्रोल में 17.2 kmpl की माइलेज (एआरएआई प्रामाणित) मिलती है।