डेस्क। WhatsApp पर डाटा लीक का खतरा सबसे ज्यादा रहता है इस लिए मेटा इसको दिन प्रतिदिन अपडेट करने में लगा है। मेटा, प्राइवेसी को मेन्टेन करने के लिए यूजर्स को हर जरूरी फीचर मुहिया कराने की कोशिश में हैं। यही वजह है WhatsApp के यूजर्स इस ऐप के लिए काफी लॉयल रहने लगे हैं। WhatsApp पर डिस्प्ले फोटो या प्रोफाइल फोटो लगाना काफी कॉमन हैं लेकिन वो सबको अपनी प्रोफाइल दिखना नहीं चाहते। WhatsApp पर यूजर्स अपनी लाइफ से जुड़ा बहुत कुछ शेयर करते हैं इसलिए कई बार वो चाहते हैं कि उनकी प्राइवेट चीजें उनके कुछ खास लोग ही देख पाएं। तो आपको बता दें कि ऐसा करना अब WhatsApp पर संभव होगा, आप केवल उन्हीं लोगों को अपना फोटो दिखा सकते हैं जिन्हें आप दिखना चाहते हैं।
जानिए प्रोसेज़-
सबसे पहले अपने फ़ोन पर वॉट्सऐप (WhatsApp) खोलें और Settings में जाएं। Account पर टैप करके फिर Privacy पर क्लिक करें। अब, अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। वॉट्सऐप पर डिफॉल्ट सेटिंग में आपकी प्रोफाइल फोटो पर Everyone यानी सभी को देखने की अनुमति होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटो केवल वही लोग देखें जिनका नंबर आपके फोन में सेव्ड है तो आप इस सेटिंग को My Contact में बदल दीजिये। साथ ही अगर आप चाहते हैं कि कोई भी न देखे, तो No One पर क्लिक करिये। इससे वॉट्सऐप पर सभी के लिए आपकी तस्वीर छिप जाएगी। एक बार जब आपकी प्रोफाइल फोटो छिप जाएगी, तो जो लोग आपको मैसेज भेजेंगे उन्हें केवल डीपी में ग्रे कलर का आइकॉन दिखेगा।