टेक्नोलॉजी । वैसे तो दुनियाभर के लगभग सभी लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना जानते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सप्प हर रोज कोई न कोई नया अपडेट लेकर आता है जो आपके अनुभव को और भी बेहतर कर देगा। वॉट्सऐप पर यूं तो कई तरह के फीजर्स दिए गए है। जो घर बैठे आपके किसी को भी अपना डाक्यूमेंट भेजने की फैसिलिटी देतें है।
इसके अलावा वॉट्सऐप अपने यूजर्स को और भी कई तरह के फीजर्स देते है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप ने अपने फीचर को अपग्रेड करते हुए उसमें बदलाव किए है। जिससे आप किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं।
वैसे तो यूजर्स 2 दिनों तक अपने मैसेज को डिलिड फॉर एवरिवन कर सकते है। लेकिन वॉट्सऐप का एक और फीजर्स है जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं।
क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप पर भाषा बदलने का भी ऑप्शन मौजूद होता है। जिससे आप अपने भाषा चुनकर किसी भी को मैसेज कर सकते है। iPhone पर वॉट्सऐप 40 से भी ज्यादा भाषाओं का विकल्प देता है। वहीं Android पर आपको 60 भाषाएं यूज़ करने को मिलेंगे।
ये ऑप्शन आपको वॉट्सऐप की सेटिंग पर मिलेंगे। इसके लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको Chats के ऑप्शन पर जाना होता है जिसमें आपको App Language को सलेक्ट करना है। इसके बाद आप अपनी भाषा चुन पाएंगे। आमतौर पर लोग मल्टी लैंग्वेज में बात करने के लिए Google input keyboard का इस्तेमाल करते हैं। पर इस फीचर को जानने के बाद आप आसानी से लैंग्वेज सेलेक्ट करके बिना किसी काशमकाश के अपनी लैंग्वेज में बात कर सकेंगे।