Home Tech खबरें Battery जलने की शिकायत के बाद इस कंपनी ने लिया ये बड़ा...

Battery जलने की शिकायत के बाद इस कंपनी ने लिया ये बड़ा ऐक्शन-

32
0

डेस्क। Google के स्वामित्व वाली Fitbit ने बैटरी के अधिक गर्म होकर जलने की कई शिकायतें आने के बाद अपनी Fitbit Ionic स्मार्टवॉच में से 10 लाख से अधिक वॉचेज को वापस बुला लिया है। 

कंपनी ने स्मार्ट वॉचेज के वापस बुलाने का यह निर्णय स्मार्टवॉच के अधिक गर्म होने के कारण, जलने की 100 से अधिक रिपोर्ट मिलने के बाद लिया है।

बता दें कि Fitbit Ionic की इस वॉच को सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। यह वॉच एक्टिविट ट्रैकिंग के साथ हार्ट रेट और स्लीप टाइम को मॉनिटर करने की सुविधा देती थी।

लॉन्च के बाद, भारत सहित ग्लोबल मार्केट में 693,000 अतिरिक्त की सेल हुई। अमेरिकी आयोग ने कहा कि फिटबिट को घड़ी के गर्म होने की कम से कम 174 रिपोर्टें मिलीं, जिसमें जलने की 118 रिपोर्टें भी शामिल हैं।

इस स्मार्टवॉच को भारत में जनवरी 2018 में 22,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। बता दें कि कंपनी भारतीय उपभोक्ता को रिफंड की सुविधा भी दे रही है। रिफंड के लिए उपभोक्ताओं को कंपनी ने जवाब दिया कि यूएस के बाहर प्रभावित यूजर्स को रिफंड प्राप्त करने के लिए इस वेब पेज पर जानकारी मिलेगी help.fitbit.com/ionic। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।