Home Tech खबरें जापान की ये बुलेट ट्रेन आपको सीधे ले जाएगी चांद पर

जापान की ये बुलेट ट्रेन आपको सीधे ले जाएगी चांद पर

42
0

Bullet Train to Moon and Mars: अक्सर आपने किसी न किसी के मुंह से सुना होगा कि जिंदगी में कुछ बड़ा सोचो, कुछ बड़ा करो! कुछ ऐसा जो किसी ने न किया हो, इस कड़ी में जापान (Japan) ने इस बार सच में कुछ बड़ा सोचा है।

जिस समय भारत समेत कई देश अपने स्पेस अभियानों (Space Programme) में लगे हैं और जापान ने लोगों को बुलेट ट्रेन से धरती से सीधे चांद पर पहुंचाने का लक्ष्य साध लिया है। जापान की योजना है कि वह धरती से एक बुलेट ट्रेन बनाएगा जो लोगों को लेकर सीधे चांद तक जाएगी। इस प्लान में सफलता मिलने के बाद जापान बुलेट ट्रेन से ही लोगों को मंगल ग्रह पर भी भेजने की योजना में हैं।

सूत्रों के अनुसार धरती से चांद तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर जापान ने प्लानिंग करना भी शुरू कर दिया है। 

इस योजना के अंतर्गत धरती से जो लोग बुलेट ट्रेन के माध्यम से वहां भेजे जाएंगे, वे वहां एक आर्टिफिशियल स्पेस हैबिटेट में रहेंगे जिसका माहौल धरती जैसा ही बनाया जाएगा।

चांद और मंगल पर रहेंगे लोग

इंडियन हेराल्ड की रिपोर्ट की माने तो जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी और काजिमा कंस्ट्रक्शन ने मिलकर ऐसी योजना बनाई है जिसके बारे में वैज्ञानिकों की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। वैज्ञानिकों को यह उम्मीद है कि 21वीं सदी की आधी अवधि बीतने के बाद यानी इसके दूसरे हिस्से में (After 2050) इंसान चांद और मंगल पर रहेगा।

कैसा होगा ये अनुभव

आर्टिफिशियल स्पेस हैबिटेट के बारे में वैज्ञानिकों ने बताया है कि वहां भी इतनी ग्रैविटी (गुरुत्वाकर्षण) होगी जैसे कि धरती पर है। वहां भी ऐसा वायुमंडल तैयार किया जाएगा, जो ​इंसानों को धरती की तरह ही महसूस होगा। कम ग्रैविटी वाली जगहों पर इंसानों की हड्डियां और मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं इसी लिए ऐसा करना जरूरी है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जापान अपने इस मेगा प्रोजेक्ट में लग गया है। हालांकि अभी इसमें एक लंबा समय लगेगा, और आने वाले दशकों में इंसानों का चांद, मंगल और अन्य ग्रहों पर रहना पॉसिबल होगा।

आर्टिफिशियल कॉलोनी में होंगी ये सुविधाएं

चांद पर बननेवाली कॉलोनी का नाम लूनाग्लास (Lunaglass) रखा जाएगा।

वहीं मंगल पर बननेवाली कॉलोनी का नाम मार्सग्लास (Marsglass) होगा.

कॉलोनी का एक कोन की तरह शेप होगा जिसमें आर्टिफिशियल ग्रैविटी होगी।

कॉलोनी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा मिलेगी।

इसके अंदर हरे-भरे पेड़ होंगे, नदियां होंगी, पानी आदि सबकुछ होगा।

इस कॉलोनी में इमारते 1300 फीट लंबी होगी। 

अभी इसे तैयार होने में करीबन 100 साल भी लग सकते हैं और ये एक अच्छे सपने की तरह है जिसमें क्या पॉसिबल होगा क्या नहीं कुछ कहां नहीं जा सकता।

देखिए इस प्रोजेक्ट का जबरदस्त वीडियो

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।